कंसास फायरिंग: भारतीय इंजीनियर के हत्यारे को 78 साल की जेल, 100 साल की उम्र तक नहीं मिलेगी पैरोल - News Jagran24

Breaking News

Saturday, May 5, 2018

कंसास फायरिंग: भारतीय इंजीनियर के हत्यारे को 78 साल की जेल, 100 साल की उम्र तक नहीं मिलेगी पैरोल

अमेरिकी कोर्ट ने भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्रीनिवास कुचीभोतला (32) की हत्या के दोषी पूर्व अमेरिकी नेवी अफसर एडम पुरिन्टन (52) को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इससे पहले कोर्ट ने मार्च में पुरिन्टन दोषी माना था। बता दें कि पिछले साल 22 फरवरी को ओलाथे के ऑस्टिन बार एंड ग्रिल बार में मामूली विवाद के बाद एडम ने श्रीनिवास पर फायरिंग की थी। बाद में श्रीनिवास की मौत हो गई। उसका दोस्त आलोक मदसानी भी जख्मी हो गया था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2rme7Dn

No comments:

Post a Comment