कड़कनाथ की शादी की रस्में शुरू, महिलाओं ने मुर्गे को गोद में बैठाकर लगाई हल्दी - News Jagran24

Breaking News

Saturday, May 5, 2018

कड़कनाथ की शादी की रस्में शुरू, महिलाओं ने मुर्गे को गोद में बैठाकर लगाई हल्दी

दंतेवाड़ा(छत्तीसगढ़)। कड़कनाथ मुर्गा की शादी की रस्म हीरानार में लुदरू व कासोली में मुर्गी की शादी की रस्म सुकालू के घर शुरू हो गई। यहां तेल, हल्दी, दोड़ा, पारंपरिक नाचा जैसी रस्में हुईं। शुक्रवार सुबह से ही दोनों ही घरों में महुआ, आम के पत्तों का छप्पर व टहनियों से मंडप सजाया गया। गोबर से आंगन को लीपकर रंगोली बनाई गई। शुभ मुहूर्त पर शाम करीब 5.30 बजे कालिया कड़कनाथ को हल्दी की रस्म के लिए मंडप में लाया गया। महिलाओं ने उसे गोद में बैठाकर हल्दी लगाई। इसके बाद ग्रामीणों ने भी हल्दी खेली।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2rmZQX5

No comments:

Post a Comment