जिबूटी में चीन के हमले में हमारे पायलट जख्मी हुए: यूएस; बीजिंग ने कहा- आरोप बेबुनियाद - News Jagran24

Breaking News

Saturday, May 5, 2018

जिबूटी में चीन के हमले में हमारे पायलट जख्मी हुए: यूएस; बीजिंग ने कहा- आरोप बेबुनियाद

अमेरिका ने चीन पर उसके एयरक्राफ्ट पर हाईग्रेड लेजर से हमला करने का आरोप लगाया। शुक्रवार को इसके लिए अमेरिका ने चीन से शिकायत भी की है। पेंटागन के प्रवक्ता के मुताबिक, यह हमला लाल सागर के पास स्थित जिबूटी मिलिट्री बेस के नजदीक हुआ। इसमें दो अमेरिकी पायलट जख्मी हुए। दूसरी ओर, चीन ने इन आरोपों को नकारा है। बता दें कि जिबूटी में अमेरिका का मिलिट्री और चीन का नेवी बेस है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2rmpN9r

No comments:

Post a Comment