ISIS आतंकियों से चुन-चुनकर बदला ले रही सरकार, 40 आतंकी बीवियों को फांसी - News Jagran24

Breaking News

Wednesday, May 23, 2018

ISIS आतंकियों से चुन-चुनकर बदला ले रही सरकार, 40 आतंकी बीवियों को फांसी

इराक अब जेल में बंद इस्लामिक स्टेट के आतंकियों से एक-एककर बदला ले रहा है। इराक की कोर्ट ने महज 10 मिनट की सुनवाई में यहां 40 आईएस आतंकियों की बीवियां को फांसी की सजा सुना दी है। इन पर अपने आतंकी पति का साथ देने का आरोप है। इनमें से कई सबकुछ जानते हुए आतंकियों से शादी करने और उनका साथ देने इराक और सीरिया पहुंची थीं। हालांकि, आतंकि पति के दबाव में इराक आईं कुछ लड़कियों को रियायत देते हुए उम्रकैद की भी सजा सुनाई गई है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2KPRDCZ

No comments:

Post a Comment