मस्जिद के सामने स्किन टाइट कपड़ों में दो लड़कियों ने किया डांस, वीडियो वायरल होते ही मचा हंगामा, टूरिस्ट्स के आने पर लगी रोक - News Jagran24

Breaking News

Tuesday, June 26, 2018

मस्जिद के सामने स्किन टाइट कपड़ों में दो लड़कियों ने किया डांस, वीडियो वायरल होते ही मचा हंगामा, टूरिस्ट्स के आने पर लगी रोक

इंटरनेशनल डेस्क/कुआलालंपुर. मलेशिया की एक मस्जिद ने अपने यहां टूरिस्ट्स के आने पर पाबंदी लगा दी है। ये फैसला मस्जिद के सामने दो फीमेल टूरिस्ट्स का डांस का वीडियो वायरल होने के बाद लिया गया है। वीडियो में दिख रही लड़कियों ने बहुत शॉर्ट और शरीर में चिपके हुए कपड़े पहन रखे थे। बता दें, सबाह राज्य के कोटा कुनाबलू में मौजूद ये मस्जिद टूरिस्ट्स के बीच काफी पॉपुलर है। मुस्लिम कम्युनिटी में नाराजगी - मस्जिद के सामने लड़कियों का ऐसे डांस करना मुस्लिम कम्युनिटी और लोकल लोगों को पसंद नहीं आया। वीडियो में आस-पास मौजूद लोग ये कहते भी सुने गए कि ये दीवार पर से गिर क्यों नहीं जाती हैं। - मस्जिद के चेयरमैन जमाल सकरन ने कहा कि विदेशी टूरिस्ट्स का ये बर्ताव पूरी तरह से गैरवाजिब था। लिहाजा, मस्जिद में टूरिस्ट्स के आने पर अस्थायी रोक की घोषणा की गई है, ताकि इस्लाम की पवित्रता को संरक्षित हो। - वीडियो में दिख रही लड़कियां किस देश की हैं, इसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। इनके लुक से अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये किसी ईस्ट एशियन देश से हैं। नहीं लिया जाएगा कोई एक्शन - स्टेट टूरिज्म मिनिस्टर क्रिस्टीना लियु ने स्टार न्यूजपेपर से कहा कि वीडियो में दिख रहे लड़कियों के जोड़े के खिलाफ कोई लीगल एक्शन नहीं लिया जाएगा, क्योंकि वो अपने बर्ताव की गंभीरता से पूरी तरह से अनजान थीं। उन्होंने कहा कि अथॉरिटी इन लड़कियों की तलाश जरूर कर रही है, ताकि उन्हें बताया जा सके कि उन्होंने जो कुछ भी मौज-मस्ती में किया वो असल में सबाह जैसी जगह पर ठीक नहीं, बल्कि बहुत ही अपमानजनक है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2tv4c0c

No comments:

Post a Comment