![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2018/06/25//lata_1529912021.jpg)
डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर की वेब फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' में एडल्ट सीन में बैकग्राउंड में 'कभी खुशी कभी गम' गाना बजने से विवाद हो गया है। दरअसल, फिल्म में कियारा आडवाणी का एडल्ट सीन है और बैकग्राउंड में ये गाना बजता है। ये गाना लता मंगेश्कर ने गाया है, जिसके बाद उनके परिवार ने इस गाने को ऐसे सीन के लिए इस्तेमाल किए जाने पर आपत्ति जताई है। उनके परिवार के एक सदस्य ने इंटरव्यू देते हुए कहा कि 'आखिर क्यों करण जौहर ने लता दीदी के इस भजन जैसे गाने को इस तरह के सीन में इस्तेमाल किया?'
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Kkqkkt
No comments:
Post a Comment