ब्रिटेन में 100 साल का हुआ शाही हवाई दस्ता, सौ विमानों ने दी क्वीन एलिजाबेथ को सलामी - News Jagran24

Breaking News

Wednesday, July 11, 2018

ब्रिटेन में 100 साल का हुआ शाही हवाई दस्ता, सौ विमानों ने दी क्वीन एलिजाबेथ को सलामी

ब्रिटेन के शाही हवाई दस्ते ने मंगलवार को अपने 100 साल पूरे किए। इस दौरान अलग-अलग दौर के 100 से ज्यादा जेट, हेलिकॉप्टर और हवाई जहाजों ने उड़ान भरी। क्वीन एलिजाबेथ II ने शाही बालकनी से फ्लाईपास्ट की सलामी ली। इस मौके पर प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला पार्कर बाउल्स, प्रिंस विलियम-केट मिडलटन और प्रिंस हैरी-मेगन मर्केल भी मौजूद थे। करीब 70 हजार लोगों ने भी विमानों के करतब देखे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2L4d7fL

No comments:

Post a Comment