3 सालों में 900 मिलियन डॉलर्स कमाने वाली काइली जेनर को सबसे कम उम्र की अरबपति बनाना चाहते हैं फैन्स, शुरू किया अॉनलाइन डोनेशन - News Jagran24

Breaking News

Saturday, July 14, 2018

3 सालों में 900 मिलियन डॉलर्स कमाने वाली काइली जेनर को सबसे कम उम्र की अरबपति बनाना चाहते हैं फैन्स, शुरू किया अॉनलाइन डोनेशन

फोर्ब्स ने हाल ही में रिएलिटी टीवी स्टार और मॉडल काइली जेनर को अपनी मेहनत से अमीर बनने वाली महिलाओं की लिस्ट में जगह दी है। मैगजीन ने उन्हें लिस्ट में 27वें स्थान पर रखा है। साथ ही उन्हें कवर पेज पर भी फीचर किया है। हालांकि, मैगजीन का शीर्षक ‘अमेरिका की अरबपति महिलाएं’ रखा गया है। इस पर जहां एक तरफ लोगों ने शीर्षक का मजाक उड़ाया तो वहीं कुछ ने कवर पर काइली को रखने की आलोचना की। इससे गुस्सा होकर काइली के कुछ फैन्स ने उनके सम्मान में ‘गो फंड मी’ नाम का एक अभियान शुरू किया है। इसके तहत लोगों से अपील की गई है कि वे कुछ राशि डोनेट करें ताकि काइली को दुनिया में सबसे कम उम्र का अरबपति बनाया जा सके। काइली जेनर की कुल संपत्ति अभी 900 मिलियन डॉलर्स के करीब आंकी गई है। वे अरबपति बनने से सिर्फ 100 मिलियन डॉलर्स ही दूर हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2um3AdJ

No comments:

Post a Comment