पहली नौकरी पर रातभर में 32 किमी पैदल चलकर ऑफिस पहुंचा; बॉस ने तोहफे में दी अपनी कार - News Jagran24

Breaking News

Thursday, July 19, 2018

पहली नौकरी पर रातभर में 32 किमी पैदल चलकर ऑफिस पहुंचा; बॉस ने तोहफे में दी अपनी कार

अमेरिका के अलबामा में रहने वाले 20 साल के एक लड़के वॉल्टर कार को पहली नौकरी ज्वाइन करनी थी। वह नहीं चाहता था कि पहले दिन ही देर से ऑफिस पहुंचे। लेकिन उसकी कार खराब थी। ऐसे में वॉल्टर ने रात में ही पैदल निकलने का फैसला किया। उसने रातभर में 32 किलोमीटर की दूरी तय की। रास्ते में उसे कोई टैक्सी या मदद भी नहीं मिली। काम के प्रति उसकी लगन को देखते हुए वेलहोप्स फर्म के चीफ एग्जीक्यूटिव ल्यूक मार्कलिन ने उसे अपनी कार तोहफे में दे दी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2NtXrTR

No comments:

Post a Comment