44 साल से कर रहे थे रेलवे में काम, 20 मिनट का ब्रेक लिया तो नौकरी चली गई - News Jagran24

Breaking News

Thursday, July 19, 2018

44 साल से कर रहे थे रेलवे में काम, 20 मिनट का ब्रेक लिया तो नौकरी चली गई

ब्रिटेन में ड्यूटी के वक्त महज 20 मिनट का ब्रेक लेने पर रेलवे ने पीटर ली को नौकरी से निकाल दिया। वे 44 साल से रेलवे में नौकरी कर रहे थे और फिलहाल ससेक्स वेस्ट के अरुंडेल स्टेशन पर सिग्नलमैन थे। रेलवे का आरोप है कि पीटर उस वक्त सिग्नल बॉक्स बंद करके चले गए, जब जाम लगने की आशंका ज्यादा होती है। इससे लोगों की जान को खतरा हो सकता था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2uFJ8nA

No comments:

Post a Comment