कतर ने सबसे बड़ी फिरौती में दिए 6892 करोड़ रुपए, दावा - इराक में 2015 से 2017 तक बंधक रहे थे कतर के 28 लोग - News Jagran24

Breaking News

Thursday, July 19, 2018

कतर ने सबसे बड़ी फिरौती में दिए 6892 करोड़ रुपए, दावा - इराक में 2015 से 2017 तक बंधक रहे थे कतर के 28 लोग

कतर शाही परिवार के 28 सदस्य 16 दिसंबर 2015 को इराक में अगवा कर लिया गया था। उन्हें इराक न जाने की चेतावनी मिली थी। इसके बावजूद वे शिकार पर चले गए थे। बीबीसी ने सोमवार को कई वॉइसमेल और एसएमएस पेश किए हैं। इनमें कतर के इराक में राजदूत जायद अल-ख्यारीन और कतर के विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान के बीच हुई बातचीत का ब्यौरा है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2myBGap

No comments:

Post a Comment