
कतर शाही परिवार के 28 सदस्य 16 दिसंबर 2015 को इराक में अगवा कर लिया गया था। उन्हें इराक न जाने की चेतावनी मिली थी। इसके बावजूद वे शिकार पर चले गए थे। बीबीसी ने सोमवार को कई वॉइसमेल और एसएमएस पेश किए हैं। इनमें कतर के इराक में राजदूत जायद अल-ख्यारीन और कतर के विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान के बीच हुई बातचीत का ब्यौरा है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2myBGap
No comments:
Post a Comment