मिसाइल ले जाने वाले गार्जियन ड्रोन भारत को देने के लिए अमेरिका तैयार: रिपोर्ट - News Jagran24

Breaking News

Thursday, July 19, 2018

मिसाइल ले जाने वाले गार्जियन ड्रोन भारत को देने के लिए अमेरिका तैयार: रिपोर्ट

वॉशिंगटन. हथियारों से लैस गार्जियन ड्रोन भारत को देने के लिए अमेरिका तैयार हो गया है। इससे पहले वह भारत को सर्विलांस सिस्टम से लैस गार्जियन ड्रोन ही बेच रहा था। माना जा रहा है कि अगर यह डील हुई तो अमेरिका पहली बार नाटो गठबंधन देशों से अलग किसी दूसरे अन्य देश को हथियार बेचेगा। अप्रैल 2018 में ट्रम्प प्रशासन ने काफी इंतजार के बाद अमेरिकी हथियार निर्यात नीति में बदलाव किया था। इसका मकसद सहयोगियों में बिक्री बढ़ाना और अमेरिकी रक्षा को मजबूत करना था। साथ ही, नौकरियों के नए अवसर तैयार करना था। नई नीति में अपने सहयोगियों को सभी तरह के ऐसे ड्रोन बेचने को भी मंजूरी दी गई, जो मिसाइल भी दाग सकते हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2NsIguf

No comments:

Post a Comment