पाकिस्तान में बहस- इलेक्शन या सिलेक्शन? कोर्ट और आर्मी पर लग रहे इमरान खान की मदद करने के आरोप - News Jagran24

Breaking News

Friday, July 20, 2018

पाकिस्तान में बहस- इलेक्शन या सिलेक्शन? कोर्ट और आर्मी पर लग रहे इमरान खान की मदद करने के आरोप

पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव है, लेकिन इससे पहले मुल्क में यह बहस हो रही है कि यह इलेक्शन है या सिलेक्शन? मीडिया, ब्लॉग, सोशल मीडिया और सियासी गलियारों में दोनों तरह के विचार हैं। खासकर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान इसे देश की तकदीर पलट देने वाला चुनाव करार दे रहे हैं। वहीं, एक तबका यह कह रहा है कि नवाज शरीफ को दोषी करार दिया जाना और जेल भेजकर उनका कद घटाना इमरान खान जैसे नेताओं के लिए रास्ता साफ कर देने के अभियान का हिस्सा है। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में 342 सीटें हैं। 60 सीटें महिलाओं और 10 सीटें अल्पसंख्यक उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। 272 सामान्य सीटों पर वोटिंग होगी। इनमें से 44 पर गैर-मुस्लिम और 172 महिला उम्मीदवार हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2O3ZEXx

No comments:

Post a Comment