ऑपरेशन टेबल पर पड़ा था मरीज, बगल में डांस करती रही सर्जन, मरीज हुआ ब्रेनडेड - News Jagran24

Breaking News

Wednesday, May 23, 2018

ऑपरेशन टेबल पर पड़ा था मरीज, बगल में डांस करती रही सर्जन, मरीज हुआ ब्रेनडेड

जिंदगी बचाने वाले डॉक्टर्स को लोग भगवान का दर्जा देते हैं, लेकिन अटलांटा की एक जानीमानी डॉक्टर का एक वीडियो सामने आया है जो सबको चौंका रहा है। वीडियो में डॉक्टर विंडेल नाम की महिला सर्जन बेहोश पेशेन्ट्स के सामने डांस कर रही है। खुद विंडेल ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। डॉक्टर गिरफ्तार - इस वीडियो के सामने आने के बाद डॉक्टर विंडेल पर एक के बाद एक कई केस दर्ज किए गए हैं। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। केस करने वालों में एक इस डॉक्टर का पूर्व मरीज है जिसका ब्रेन डेड हो गया है। वो सर्जन के पास फैट रिमूवल सर्जरी कराने आया था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2LkqnNU

No comments:

Post a Comment