सुहाना को पापा SRK का इमोशनल मैसेज 'तुम हर बेटी की तरह उड़ने के लिए पैदा हुई हो' - News Jagran24

Breaking News

Wednesday, May 23, 2018

सुहाना को पापा SRK का इमोशनल मैसेज 'तुम हर बेटी की तरह उड़ने के लिए पैदा हुई हो'

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान 18 साल (22 मई) की हो गई है। शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर बेटी सुहाना की एक अनोखे अंदाज में फोटो पोस्ट की। इस पोस्ट में सुहाना को उड़ते हुए दिखाया गया है। शाहरुख ने बेटी को बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'हर बेटी की तरह, मैं जानता हूं कि तुम्हारा जन्म सिर्फ उड़ने के लिए हुआ है। अब तुम कानूनी तौर से वो सब कर सकती हो जो 16 की उम्र से करती आ रही हो, लव यू...'।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2J19GJe

No comments:

Post a Comment