पाकिस्तान में चुनावी रैली के दौरान आत्मघाती हमले में एक नेता समेत 20 की मौत, 50 से ज्यादा जख्मी - News Jagran24

Breaking News

Wednesday, July 11, 2018

पाकिस्तान में चुनावी रैली के दौरान आत्मघाती हमले में एक नेता समेत 20 की मौत, 50 से ज्यादा जख्मी

पेशावर. पाकिस्तान के पेशावर में मंगलवार देर रात एक आत्मघाती हमलावर ने चुनावी रैली को निशाना बनाया। धमाके में 20 लोगों की मौत हो गई। 50 से ज्यादा लोग घायल हैं। मारे गए लोगों में एक अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के नेता हारून बिलौर भी शामिल हैं। बिलौर पेशावर शहर की पीके-78 सीट से उम्मीदवार थे। वे यहां दूसरे नेताओं के साथ मुलाकात के लिए रुके थे। जैसे ही स्टेज पर पहुंचे हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। बिलौर को काफी चोटें आईं। उन्हें जल्द ही अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2L3e1t7

No comments:

Post a Comment