ईरान की भारत को धमकी- अगर तेल का आयात कम किया तो इसके नुकसान उठाने होंगे - News Jagran24

Breaking News

Wednesday, July 11, 2018

ईरान की भारत को धमकी- अगर तेल का आयात कम किया तो इसके नुकसान उठाने होंगे

चाबहार बंदरगाह पर वादे के मुताबिक निवेश ना करने पर ईरान ने भारत की आलोचना की है। साथ ही ये धमकी भी दी है कि अगर नई दिल्ली ईरान से तेल आयात कम करता और सऊदी अरब, इराक, रूस और अमेरिका जैसे देशों से तेल खरीदने की कोशिश करता है, तो वो खुद को मिलने वाला विशेष लाभ खो सकता है। ईरान के डिप्टी अम्बेस्डर मसूद रेजवानियन राहाघी ने एक सेमिनार के दौरान कहा, ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत चाबहार बंदरगाह के विस्तार के लिए किए गए निवेश के वादे को पूरा नहीं कर रहा है। उन्होंने इस मामले में भारत से तुरंत जरूरी उपाय करने के लिए कहा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2zsjOa7

No comments:

Post a Comment